खबरेस्पोर्ट्स

ईडेन गार्डेन स्टेडियम में क्लीन स्वीप के लक्ष्य के साथ उतरेगा भारत.

नई दिल्ली, 21 जनवरी= तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त ले चुकी भारतीय टीम रविवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी एकदिवसीय में क्लीन स्वीप के लक्ष्य के साथ उतरेगी। भारत ने पहले दोनों मैच पुणे और कटक में जीते थे।

पहली बार तीनों प्रारूपों के कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व कर रहे विराट की टीम सीरीज पर कब्जा कर चुकी है| उनका लक्ष्य अब अपनी कप्तानी में टेस्ट में 4-0 की जीत के बाद वनडे में 3-0 की जीत का है। विराट के लिए इस लक्ष्य को पाना मुश्किल भी नहीं है क्योंकि मेजबान टीम कमाल की फार्म में है और उसके बल्लेबाजों ने पिछले दोनों वनडे मैचों में 350 से अधिक का स्कोर बनाया है।

भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने तीसरे मैच के लिए वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया और सुबह अभ्यास किया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने मैदान पर पसीना बहाया जो अब तक भारतीय जमीन पर जीत से दूर है। मेहमान टीम के ओपनर एलेक्स हेल्स भी शेष मैचों से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हेल्स ने कटक वनडे में महेंद्र सिंह धोनी का कैच लपकने के चक्कर में हाथ पर चोट लगा ली थी।

Related Articles

Back to top button
Close