लाहौर (ईएमएस)। कभी-कभी किसी की सुंदरता भी उसके लिए परेशानी का सबब बन जाती है। ऐसा ही मामला है पाकिस्तान की अनूश मसूद चौधरी का। वह लाहौर में पुलिस अधिकारी हैं और देश ही नहीं, पड़ोस में भी काफी सुर्खियों में हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि वह अपनी बहादुरी की वजह से चर्चा में हैं, तो आप गलत हैं। अनूश की तस्वीरें उनकी खूबसूरती की वजह से आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की पहली महिला एएसपी (असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) हैं। फिलहाल वह लाहौर में एसपी हैं।
पाकिस्तान ने कृष्ण मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए जारी किए दो करोड़
वह इस शहर की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने सीसीएस (सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेस) की परीक्षा के 40वें कॉमन बैच को क्लीयर किया। अनूश ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है और पुलिस में भर्ती होने से पहले वह डॉक्टरी कर रही थीं। अनूश मेडिसिन में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। साल 2011 में सीसीएस में चुने जाने के बाद उनकी ट्रेनिंग एबटाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हुई। इसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग लाहौर में हुई। अनूश फिलहाल लाहौर में कैंट डिविजन में क्राइम इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट में इनवेस्टिगेशन सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस की पोस्ट पर काम कर रही हैं। उनके पति भी पुलिस में ही काम करते हैं। अनूश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान पुलिस में सिर्फ 0.89 प्रतिशत महिलाएं हैं। वह चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा से संख्या में महिलाएं पुलिस में आएं। इसी वजह से उन्होंने पुलिस की नौकरी को वरीयता दी। वह बहुत खूबसूरत हैं।