Home Sliderखबरे

इस बॉलीवुड एक्टर के बेटे ने थाईलैंड में जिता स्वीमिंग चैंपियनशिप , देश को दिलाया मेडल

मुंबई : इन दिनो कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत दे दना दन मेडल पर मेडल ला रहा है और इस बात को लेकर पूरा देश काफी ज्यादा खुश है। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन के बेटे ने भी एक ब्रॉंज मेडल अपने नाम किया और देश का मान बढ़ाया।

बता दें कि ये मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं  बल्कि थाईलैंड के एज ग्रुप चैंपियनशिप में अपने नाम किया है। यहा 1500 मीटर की स्वीमिंग प्रतियोगिता थी जहां पर माधवन के बेटे ने ये कारनाम कर दिखाया।

file photo

वेदांत ने पिता आर माधवन को विदेश में मेडल जीत कर सम्मानित किया है। थाइलैंड में ऐज स्विमिंग चैंपयनशिप 2018 में वेदांत ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में वेदांत ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वेदांत की मेहनत से सिर्फ पिता आर माधवन ही नहीं पूरा देश गौरवान्वित हुआ है। आर माधवन ने बेटे की इस उपलब्धी की जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दी।

जरुर पढ़े : 79 साल की उम्र में राष्ट्रमण्डल खेलों में उतरा यह निशानेबाज , बनाया रेकॉर्ड

आर माधवन ने फिल्म के लिए ली थी बॉक्सिंग ट्रेनिंग

एक्टर आर माधवन ने बॉक्सिंग के गुण सीखे और उन्हें बडे पर्दे पर दर्शाया भी। फिल्म साला खडूस में आर माधवन एक बॉक्सिंग कोच बने हैं जो लड़कियों को बॉक्सिंग सिखाते हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए पहले माधवन ने खुद ही बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली थी। फिल्म में वो एक प्रोफेशनल बॉक्सर की तरह नजर आए हैं। माधवन फिल्म में लीड रोल में हैं और एक ऐसी लड़की को बॉक्सिंग सिखाना चाहते हैं जो उन्हें घास तक नहीं डालती है पर माधवन उस लड़की में बॉक्सिंग स्पार्क देख कर उसे सिखाने की कोशिश करते हैं। फिल्म के अंत में क्या होता है इसके लिए तो आपको फिल्म ही देखनी होगी।

file photo

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय को लेकर काफी सराहे गए। माधवन नें फिल्म रहना है तेरे दिल में काम किया जिसमें उनके अपोजट दिया मिर्जा थीं। फिर फिल्म 3 इडीयट्स में अभिनय किया। फिल्म तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु 2 में भी काम किया। माधवन को रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सिम्बा के लिए अप्रोच किया गया था पर कंधों की चोट के चलते माधवन ने फिल्म मेकर्स को मना कर दिया क्योंकी डॉक्टरों ने उनके कंप्लीट बेट रेस्ट की सलाह दी थी। माधवन आखिरी बार एक तमिल फिल्म में नजर आए थे जिसका नाम है विक्रम वेदा और आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म साला खडूस में नजर आए थे। इस फिल्म में माधवन बॉक्सिंग कोच बने हैं। माधवन ने फिल्मों में अभिनय करके खूब नाम कमाया अब उनके बेटे की बारी है जो एक बेहतर स्वीमर के तौर पर विदेशों वाहवाही बटोर रहा है। 

Related Articles

Back to top button
Close