नई दिल्ली, 03 फरवरी= सुप्रीम कोर्ट ने इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर मामले में अभियुक्त आईपीएस अफसर पीपी पांडेय को डीजीपी के तौर पर सेवा विस्तार देने के खिलाफ पूर्व सुपरकाप जेएफ रिबेरो की याचिका पर सुनवाई करते हुए गुजरात सरकार और पीपी पांडेय को नोटिस जारी किया है।
रिबेरो के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि अच्छी एनकाउंटर मामले में अभियुक्त को सेवा विस्तार दिया गया है । उन्होंने सेवा विस्तार के गुजरात सरकार के फैसले पर स्टे देने की मांग की लेकिन चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने कहा कि जब तक ये मामला अगली सुनवाई के लिए आएगा तब तक उनका सेवा विस्तार खत्म हो चुका होगा।