Home Sliderदेशनई दिल्ली

इशरत जहां मुठभेड़: एनके अमीन और तरुण बरोट की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

नई दिल्ली, 16 अगस्त : सुप्रीम कोर्ट ने इशरत जहां एनकाउंटर के अभियुक्त एनके अमीन और तरुण बरोट की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी है। पिछले 21 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया था।

पूर्व नौकर शाह राहुल शर्मा ने याचिका दायर कर कहा है कि अमीन को महिसागर जिले का एसपी नियुक्त किया गया है जबकि तरुण बरोट को पश्चिमी रेलवे मुख्यालय का डीएसपी नियुक्त किया गया है ।

BSP के पूर्व विधायक मोहम्मद इकबाल के खिलाफ चलेगा मनी लांड्रिग का केस

याचिका में कहा गया है कि अमीन और तरुण बरोट के साफ रिकॉर्ड नहीं हैं । अमीन के खिलाफ सीबीआई ने आठ साल पहले हत्या के एक मामले में चार्जशीट दाखिल किया था । तरुण बरोट के खिलाफ भी दो अलग-अलग मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी थी । वे तीन साल जेल के अंदर भी बिता चुके हैं । 

Related Articles

Back to top button
Close