इन 13 शिकायतों का निपटारा किया मुख्यमंत्री ने
मुंबई, 6 नवंबर (हि.स.)। मंत्रालय में सोमवार को आनलाईन लोकशाही दिन के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुल 13 शिकायतों का निपटारा किया है। आज मंत्रालय में आयोजित लोकशाही दिन में कुल 21 शिकायतें आनलाईन आई थी, इनमे से उर्वरित शिकायतों को कार्यवाही हेतु अन्य विभागों में भेज दी गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मंत्रालय में 102 वां लोकसभा दिन आयोजित किया गया था। इसके फलस्वरुप राजस्व, गृह विभाग, नगरविकास विभाग सहित अन्य विभागों की शिकायतें अपले सरकार नामक सरकरी वेव पोर्टल पर प्राप्त हुई थी।
इन शिकायतों में जलगांव जिले के संजय जगन्नाथ कुमावत, श्रीमती प्रभावती सुभाष घुले, सहित 13 लोगों की शिकायतों का निपटारा मुख्यमंत्री ने तत्काल किया है। अब तक लोकशाही दिन के अवसर पर 1411 शिकायतें प्राप्त हुई हैं और इनमें से 1403 का निपटारा किया जा चुका है। सोमवार को लोकशाही दिन के अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव प्रवीण परदेशी, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव भगवान सहाय, अतिरिक्त पुलिस महासंचालक बिपीन बिहारी सहित तमाम अधिकारी उपस्थित थे।