Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

इजरायल के PM नेतन्याहू ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार , CM योगी भी साथ

आगरा, 16 जनवरी : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 11:25 पर आगरा एयरपोर्ट पहुंचे । इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी थीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आने से पहले ताजमहल तक सुरक्षा इंतजाम कर लिये गये हैं। वह मंगलवार को सीधे ताजमहल पहुंचे और उसका दीदार किया। 

kbn 10 PM

ताजमहल के अन्दर सौ चुनिन्दा लोगों के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के ताजमहल दौरे के समय इस ऐतिहासिक स्मारक को दो घंटे के लिए बंद रखा गया है। ताजमहल सुबह 10.20 से दोपहर 12.30 बजे तक आम पर्यटकों के लिए बंद रखा गया है। उनके जाने के बाद दोपहर 12.30 बजे ताजमहल आम पर्यटकों के लिए खुलेगा।

ताजमहल का दीदार करने आये इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का लगभग चार घण्टे शहर में रुकने का कार्यक्रम है। एक घण्टा ताजमहल में भ्रमण के साथ ही होटल अमर विलास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लंच करेंगे। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close