नई दिल्ली, 05 जुलाई (हि.स.) । भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और समीर वर्मा इंडोनेशिया ओपन से बाहर हो गए हैं। दूसरे दौर के मुकाबले में साइना को चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी चेन यूफी ने शिकस्त दी। चेन यूफी ने साइना को 41 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18,21-15 से शिकस्त दी।
वहीं, पुरुष वर्ग में समीर वर्मा विश्व चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर ऐक्सल्सन के हाथों हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। ऐक्सल्सन ने समीर को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15,21-14 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
इससे पहले पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने इस प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने दूसरे दौर के मुकाबले में जापान की विश्व के 16वें नंबर की खिलाड़ी अया ओहोरी को 21-17,21-14 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना चीन की बिंगची ही से होगा। जिन्होंने दूसरे दौर के मुकाबले में थाईलैंड की बुसानान ओन्गबुमरुंगन को 21-15,21-12 से शिकस्त दी। जबकि प्रणय ने ताइवान के वैंग त्ज़ू-वेइ को शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्रणय ने वेइ को 1 घंटे तक चले मुकाबले में 21-23,21-15,21-13 से शिकस्त दी।