इंजेक्शन के बाद बीजेपी नेता के भतीजे की मौत , अस्पताल में जमकर हंगामा
बांदा (ईएमएस) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के बाद स्थानीय भाजपा नेता के भतीजे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।
मृतक के चाचा और भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सीने में दर्द की शिकायत पर उन्होंने अपने 25 वर्षीय भतीजे हिमांशु को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सक ने बिना जांच-पड़ताल किए ही उसे इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी तत्काल मौत गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण उनके भतीजे की मौत हुई है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. किशोरीलाल का कहना है कि मरीज की तबियत काफी नाजुक थी, चिकित्सक ने जरूरी इंजेक्शन लगाया और दवाएं दी थीं, लेकिन मरीज की मौत हो गई। जिस पर उनके परिजनों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया।