लंदन, 02 फरवरी (हि.स.)। हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बेन स्टोक्स को सितंबर में ब्रिस्टल में नाइटक्लब के बाहर हाथापाई करने के मामले में झगड़े का दोषी पाया गया है। इस हाथापाई में एक व्यक्ति की आंख के पास की हड्डी टूट गई थी। इस मामले में स्टोक्स को 13 फरवरी को ब्रिस्टल कोर्ट में पेश होना है।
स्टोक्स ब्रिस्टल घटना के बाद से ही देश के लिए नहीं खेल पाए हैं। उन्हें पूर्व में ईसीबी द्वारा अनिश्चित काल के निलंबित कर दिया था,जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला से चूक गए थे। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टोक्स को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, डेविड मलान को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला की शुरूआथ 25 फरवरी से हो रही है।