आरोप-प्रत्यारोप की बजाय मुख्यमंत्री किसानों की समस्या हल करें: शिवसेना
मुंबई, 02 जून = राज्य में चल रहे किसान आंदोलन के बारे में आरोप-प्रत्यारोप की बजाय मुख्यमंत्री को किसानों की समस्याओं को हल करने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए शिवसेना हमेशा भाजपा का साथ देने के लिए तैयार है।
शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने कहा कि इस समय आंदोलन कर रहे किसानों को बदनाम करने और आंदोलित किसानों में फूट डालने का प्रयास जारी है। इसी तरह सरकार की ओर से दबंगई भी किसान आंदोलन दबाने के लिए की जा रही है। राऊत ने कहा कि सरकार को किसानों के मन की बात समझनी चाहिए और जरुरत पड़ने पर प्रधानमंत्री तक जाना चाहिए।
पुणे : हड़ताल के चलते व्यापारी आम लोगों को लूटने में लगे , 80 रुपये लीटर बिक रहा दूध
इस समय मुख्यमंत्री व भाजपा की ओर से किसानों का जिस तरीके से मजाक उड़ाया जा रहा है, इस पर संजय राऊत ने कहा कि पहले जब हम विपक्ष में थे तो हम भी इसी तरह की बात किया करते थे। यह बात भले ही सत्ता में आने के बाद भाजपा भूल गई हो लेकिन शिवसेना नहीं भूली है, इसलिए शिवसेना किसी भी प्रकार किसानों की समस्याओं का हल निकालना चाहती है। शिवसेना प्रवक्ता ने इस बारे में सर्वदलीय बैठक किए जाने की भी मांग की है।