आरोपी के मौत के बाद , पांच हवलदार निलंबित.
मुंबई, 27 जनवरी = औरंगाबाद जिले में पुलिस वाहन से गिरकर वाहन चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए शख्स की मौत हो गई। इस घटना में आरोपी के रिश्तेदारों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। जांच के बाद पांच हवलदारों को निलंबित कर दिया गया है।
औरंगाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने वाहन चोरी के आरोप में राहुल गायकवाड़ को हिरासत में लिया था और उसे जांच के सिलसिले में पुलिस वाहन से ले जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक इसी दरम्यान राहुल ने पुलिस के चलते वाहन से अचानक छलांग लगा दी, जिससे उसके सिर में चोट लग गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
राहुल के रिश्तेदारों ने पुलिस पर राहुल को पीटने और हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया है। रिश्तेदारों ने कहा कि जब तक इस मामले में पुलिस पर मामला दर्ज नहीं किया जाता तब तक वे राहुल का शव नहीं लेंगे। फिलहाल राहुल को हिरासत में लेने वाले पांच हवलदारों को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच जिला अधीक्षक की निगरानी में जारी है।