खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

आरे कॉलोनी की 33 हेक्टर जमीन पर बनेगा मेट्रो-3 परियोजना का कार शेड.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी मंजूरी

मुंबई, 31 दिसम्बर = आरे कॉलोनी में 33 हेक्टर जमीन पर मेट्रो 3 परियोजना का कारशेड बनाए जाने की मंजूरी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के भारी विरोध के बावजूद दे दी है।

गौरतलब है कि आरे कॉलोनी में 33 हेक्टर जमीन पर मेट्रो 3 परियोजना का कारशेड बनाया जाना प्रस्तावित है और शिवसेना इसका जमकर विरोध कर रही है। इसी क्रम में हरित प्राधिकरण ने आरे कॉलोनी में कारशेड बनाए जाने के प्रयास पर ब्रेक लगा दिया था, पर अब मुख्यमंत्री ने वहां पर कारशेड बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मंजूरी देते हुए मनपा को आदेश दिया है कि वह कारशेड के लिए

kbn10-news-maitroजगह उपलब्ध करवाए। इससे शिवसेना को दोहरा धक्का लगा है। मुख्यमंत्री ने 33 हेक्टर जमीन न विकास क्षेत्र से उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि कुलाबा-बांद्रा-सिप्ज मेट्रो 3 अंतर्गत भुयारी परियोजना है। शिवसेना का कहना है कि इससे गिरगांव, दादर के लोग विस्थापित होंगे और आरे कॉलोनी में कारशेड बनाए जाने से भारी पैमाने पर वृक्षों का नुकसान होगा। भाजपा 2019 तक मेट्रो तीन परियोजना को पूरा कर लेना चाहती है। इसके लिए 17 भूखंड तत्काल स्वरूप में और 24 भूखंड कायम स्वरूप में उपलब्ध करवाने का आदेश नगरविकास विभाग ने मनपा प्रशासन को दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close