आरिज खान उर्फ जुनैद को पुलिस ने 25 दिनों की रिमांड पर भेजा
नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार बाटला हाउस एनकाउंटर के आरोपी आरिज खान उर्फ जुनैद को 25 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आज जब उसे दिल्ली पुलिस ने एडिशनल सेशंस जज सिद्धार्थ शर्मा की कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने उसे 25 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। आरिज पर दिल्ली के सीरियल ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप है ।
आरिज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था। आरिज पर दिल्ली, अहमदाबाद, यूपी और जयपुर में हुए बम धमाकों का आरोप है। आरिज पर आरोप है कि वो दिल्ली में 2008 में बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान एक बिल्डिंग में मौजूद था। उसी बिल्डिंग में चारों आतंकी मौजूद थे। चार आतंकियों में से दो आतंकियों को भागने में आरिज ने मदद की थी।
बिहार : बम ब्लास्ट से दहला आरा , बैंक लूटने बंगाल से आये थे आतंकी
आरिज के खिलाफ नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी(एनआईए) ने 15 लाख रुपये का ईनाम रखा था। दिल्ली पुलिस ने भी उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरिज यूपी के आजमगढ़ का रहनेवाला है।