आयकर विभाग ने 60 सहकारी बैंकों को थमाए नोटिस
इंदौर, = नोटबंदी के बाद सहकारी बैंकों के जनधन खातों में पुराने नोटों के रूप में काला धन खपाने वाले लोगों के खिलाफ आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी मामले में विभाग ने 768 बैंक खातों की जांच शुरू करते हुए इंदौर और आसपास के 60 सहकारी बैंकों को नोटिस जारी किए हैं।
इंदौर आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त वीके माथुर ने बताया कि इंदौर परिक्षेत्र के सहकारी बैंकों में करीब 500 जनधन खातों में अब तक सौ करोड़ से ज्यादा रुपये जमा होने की सूचना विभाग को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर विभाग ने 60 सहकारी बैंकों को नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि मोटी रकम जमा होने वाले 768 बैंक खातों की जांच की जा रही है, जिनमें 10 लाख से अधिक की राशि जमा हुई है। वहीं, करीब 350 खाते ऐसे भी शामिल हैं, जिनमें एक करोड़ से अधिक की राशि जमा की गई है। आयकर आयुक्त माथुर का कहना है कि शुरुआती जांच में इन सहकारी बैंकों के जरिए गड़बड़ी के तथ्य प्राप्त हुए हैं। विभाग द्वारा बैंक को नोटिस जारी किया गया है।