आमजन के लिए खुला ‘मैडम तुसाद संग्रहालय’
नई दिल्ली, 01 दिसम्बर : मोम के पुतलों के लिए विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद का 23वां संग्रहालय कनॉट प्लेस के रीगल बिल्डिंग में शुक्रवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। यह भारत में पहला मैडम तुसाद का संग्रहालय है। यह संग्रहालय भारतीयों की पसंद को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। इस संग्रहालय में 50 मोम के पुतले लगाए गए हैं जिसमें फिल्म जगत से अमिताभ बच्चन, सलमान खान, माधुरी दिक्षित, आशा भोंसले राजनीति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महात्मा गांधी, खेल जगत से मिल्खा सिंह, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, मैरी कॉम समेत कई हस्तियां शामिल हैं।
अमित शाह बने पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर -2017
01 दिसम्बर से शुरू हुए इस संग्रहालय में एक दिन में केवल 400 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस संग्रहालय में प्रवेश टिकट 960 रुपये है जबकि बच्चों के लिए 760 रुपये है। साथ ही आनलाइन बुकिंग पर 100 रुपये की छूट भी है।
1835 में स्थापित मैडम तुसाद का मोम संग्रहालय की लास वेगस, टोक्यो, सिंगापुर, न्यूयार्क, सिंगापुर, हांग कांग, चाइना और कई अन्य जगहों पर भी इसके संग्रहालय हैं। (हि.स.)।