नई दिल्ली, 23 जनवरी= भाजपा में शामिल होने की चर्चा और लंबे समय तक आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों से गायब रहने के बाद आप नेता कुमार विश्वास सोमवार से गोवा में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।
आम आदमी पार्टी ने अब तक कुमार को विदेशी कार्यकर्ताओं को भारत बुलाने और चंदा जमा करने की जिम्मेदारी दी थी। पार्टी के मुताबिक विदेशी कार्यकर्ताओं के प्रचार मैदान उतरने के बाद अब कुमार भी गोवा चुनाव प्रचार में उतरेंगे। कुमार 28 जनवरी तक कुमार विश्वास गोवा में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और उसके बाद पंजाब में भी प्रचार की कमान संभालेंगे। कुमार की जनसभाएं और रैलियां उन क्षेत्रों में रखी गई हैं जहां हिन्दी मतदाताओं की संख्या अधिक है।
इस बीच कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप विधायकों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए गए हैं। मेरे खिलाफ भी फर्जी मामला दर्ज किया गया।’ इतना ही नहीं कुमार ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं को गाली देने वालों को फॉलो करते हैं।