Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

आप विधायक अलका लांबा ने सीएम योगी को कहा निकम्मा-नाकारा

नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्कूल वैन ट्रेन से टकराई थी जिसमें 13 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा को गुस्सा आ गया, तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में उपशब्द ही कह दिए। बता दें कि कुशीनगर जिले के दुदही बाजार के पास बहपुरवा मानवरहित क्रासिंग पर सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। स्कूली बच्चों को ले जा रही वैन ट्रेन से टकरा गई।

युवक को फ़साने के लिए छात्रा ने खुद का ही करवा दिया गैंग रेप , जाने क्या हैं मामला

100 मीटर तक घिसटती रही वैन के परखचे उड़ गए। 13 विद्यार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ऐसा ट्वीट कर डाला जिसे पढ़ कर सबके होश उड़ गए। अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- “देश मे 5000 क्रोसिंग्स हैं जिनकी वजह से रेल की 35 % दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने दूसरा ट्वीट कि यूपी का निकम्मा- नाकारा मुख्यमंत्री कहना है कि हादसा गाड़ी के ड्राइवर के कानों में ईयर फ़ोन लगने के कारण हुआ। और तो और इसे कुशीनगर की जनता का गुस्सा नोटंकी लग रहा था.. बेऔलाद आदमी।

Related Articles

Back to top button
Close