खबरे
आदमखोर तेंदुए को वनविभाग के अधिकारियो ने पकड़ा
केशव भूमि नेटवर्क = बताया जा रहा है की इस तेंदुए ने 15 अगस्त को बसंत इरिक नामक एक युवक पर हमला कर दिया था जिसके बाद वनविभाग के अधिकारी इसे कैमरा और पिंजरा लगाकर पकड़ने की कोशिश कर रहे थे , वही इस तेंदुए ने ३० अगस्त को दुबारा एक और व्यति पर हमला कर दिया था। जिसमे बुधवार को घायल बसंत इरिक की मौत हो गई। जबकि काफी कोशिश के बाद मंगलवार को इस तेंदुए को पकड़ने में वनविभाग के अधिकारियो को सफलता मिली। और उसे पिंजरे में कैद कर लिया गया ।
इसके पहले यह तेंदुआ पालतू जानवरो को अपना शिकार बनाता था लेकिन एक महीने के अंदर जिस प्रकार इसने दो लोगो पर जान लेवा हमला किया इसके कारन इस क्षेत्र में इस तेंदुए की पूरी दहशत फ़ैल गई थी , और लोग अपने घर से डर डर के निकल रहे थे , लेकिन इस तेंदुए के पकडे जाने के बाद लोगो ने राहत की सास ली।