Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

आतंकी संगठनों के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे भारत-अमेरिका

वाशिंगटन/नई दिल्ली, 27 जून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे को दोनों देशों के मध्य सहयोग के इतिहास में महत्वपूर्ण दौरा बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को महान प्रधानमंत्री बताते हुए उनके कार्यों की तारीफ की और कहा कि अमेरिका में पीएम मोदी की मौजूदगी सम्मान की बात है। व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। जिसका पीएम मोदी ने आभार प्रकट किया।

भारत और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद एक संयुक्त बयान में राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा, ‘भारत और अमेरिका दोनों आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित हैं और हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लेते हैं।’
व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में संयुक्त बयान के लिए तैयार मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भारत और अमेरिका दोनों की ही सर्वोच्च प्राथमिकता है।’

DDUGpnfVoAAkS0r

पीएम मोदी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भारत-अमेरिका के सामरिकों हितों की चर्चा हुई। रणनीतिक क्षेत्र में अमेरिका के साथ मिलकर भारत का काम जारी रहेगा। अफगानिस्तान में बढ़ती अस्थिरता दोनों देश के लिए चिंता का विषय है। मजबूत अमेरिका भारत के हित में है। ‘न्यू इंडिया’ और ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ एक जैसे।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के हर आयाम पर चर्चा हुई है। भारत और अमेरिका विकास के ग्लोबल इंजन हैं। मेरा दौरा दोनों देशों के सहयोग के अध्याय में अहम पृष्ठ होगा। भारत और अमेरिका दुनिया के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।’

DDUGTRKUIAAEfiP

सोशल मीडिया पर मैं और मोदी वर्ल्ड लीडर हैं: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था। पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर मैं और मोदी वर्ल्ड लीडर हैं। भारत अमेरिका का सच्चा दोस्त है। अमेरिका से सैन्य उपकरण की खरीद के लिए भारत को धन्यवाद देता हूं। आर्थिक मोर्चे पर पीएम मोदी ने बेहतरीन काम किया है। पीएम मोदी ने कई शानदार काम किए हैं। पीएम मोदी जैसे महान प्रधानमंत्री का यहां होना सम्मान की बात है। पीएम मोदी ने अपने भव्य स्वागत को सवा सौ करोड़ भारतीयों का सम्मान बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी की पीएम मोदी का धन्यवाद किया।

सैयद सलाउद्दीन अंतरराष्ट्रीय आतंकी

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से ठीक पहले भारत को आतंकवाद के खिलाफ रणनीति में बड़ी सफलता मिली है। अमेरिका ने हिज्बुल आतंकी सैयद सलाउद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है। साथ ही अमेरिका की ओर से कश्मीर में हुए हिज्बुल के आतंकी हमलों का भी जिक्र किया गया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक इस घोषणा के बाद किसी भी अमेरिकी नागरिक के सलाहुद्दीन के साथ किसी तरह के लेनदेन पर पाबंदी होगी। इसके साथ ही अमेरिकी न्यायिक क्षेत्र के अंतगर्त आने वाली सलाहुद्दीन की सारी संपत्ति ब्लॉक हो जाएगी। भारत ने इस फैसले का स्वागत किया है। पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा सकता है।

इससे पूर्व अमेरिका के रक्षा मंत्री जैम्‍स मैटिस और विदेश मंत्री रिक्स टिलरसन ने प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के मुद्दोेें पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पीएम मोदी और ट्रंप के बीच तीन बार फोन पर बात हुई थी। लेकिन मुलाकात का ये पहला मौका रहा।

Related Articles

Back to top button
Close