उत्तर प्रदेशखबरे

आचार संहिता लगते ही 33 हजार लोगों को नोटिस, 26 हुए तड़ीपार

इलाहाबाद़, 06 जनवरी =  आचार संहिता लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई और पुरानी फाइयों को खंगालने के साथ ही 33 हजार लोगों को नोटिस भेजने के साथ ही 637 लोगों को जिला बदर करने से पहले नोटिस जारी कर दिया है। 26 लोगों को तड़ीपार कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने गुरूवार की रात अपने मातहतों संग बैठक की और चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। जिले की पुलिस ने अब तक डेढ़ सौ अवैध असलहे बरामद किये है। चार हजार आठ सौ लाइसेंसी असलहे जमा करा लिए गए है और अन्य असलहे जमा कराने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार अभियान चला रही है। एक हजार 68 एनबीडब्लू का तामील कराया गया है।

यातायात और थानों की पुलिस बुधवार की शाम से ही गाड़ियों से काली फिल्म उतारने का काम कर रही है। असलहों एवं शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। जनपद की सभी सीमाओं को बैरीकेडिंग लगाकर वाहनों की चेंकिंग की जा रही है। एसएसपी ने थानेदार व बीट के सिपाहियों को निर्देश दिया है कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने एवं धमकाने जैसी वारदाते हुई तो उनकी खैर नहीं है। आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close