खबरेराज्यहिमाचल प्रदेश

आग से दो मंजिला मकान के 16 कमरे राख, भारी नुकसान

शिमला, 25 अगस्त : जिले के कोटखाई तहसील के पुड़ग गांव में गुरुवार की रात को दो मंजिला मकान में आग लगने के कारण 16 कमरे राख हो गए। अग्निकांड की घटना में लकड़ी निर्मित मकान पूरी तरह जल गया और इस हादसे में लगभग एक करोड़ के नुकसान का अनुमान है। हालांकि अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आगजनी की इस घटना में दो परिवारों के एक दर्जन से अधिक सदस्य बेघर हो गए हैं। 

कोटखाई के थाना प्रभारी हेत राम ने बताया कि आग लगने की घटना रात्रि करीब नौ बजे जवाहर और उसके भतीजे राजेंद्र के मकान में घटित हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका और मकान के सभी कमरे आग की भेंट चढ़ गए। 

आगजनी की वजह से मकान में रखा कीमती सामान स्वाहा हो गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारी अग्निकाण्ड से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। प्रभावितों के मुताबिक आगजनी में एक करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टतया शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह सामने आ रही है। 

Related Articles

Back to top button
Close