खबरेबिहारराज्य

आगंनबाड़ी सेविका व सहायिका का धरना, डीएम को ज्ञापन

किशनगंज, 17 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय में बिहार राज्य आगंनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, पटना के बैनर तले 12 सूत्री मांग को लेकर सेविका व सहायिका संघ की जिला इकाई का एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन हुआ एवं डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। आगंनबाड़ी सेविका /सहायिका के राज्य सरकार से 12 सूत्री मांगों में सेविका/सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा में शामिल कर सेविका को तृतीय श्रेणी एवं सहायिका को चतुर्थ वर्गीय कर्मियों में शामिल किये जाने, तत्काल न्यूनतम मानदेय 18000 रुपये का निर्धारित हो, विगत 54 दिनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल अवधि के उपरांत लंबित मांगों की पूर्ति शीघ्र हो, सेविका व सहायिका को क्रमशः 7000 एवं 4500 मानदेय दिया जाये, सेवानिवृत्त होने पर पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन या एक मुश्त भुगतान हो, अतिरिक्त कार्य अवधि से मुक्ति, निजीकरण से मुक्ति, पोषाहार राशि बाजार भाव के अनुसार एवं श्रम कानूनों में संसोधन किये जाने की मांग शामिल हैं ।

मौके पर आगंनबाड़ी सेविकायें व सहायिका बड़ी संख्या थे और सूबे की सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रही थीं | धरना का नेतृत्व संघ के उपाध्यक्ष विजय झा , महासचिव फारूक आलम एवं विधि सलाहकर अधिवक्ता जयकिशन प्रसाद कुशवाहा आदि प्रमुख उपस्थित थे । 

Related Articles

Back to top button
Close