आखीर क्यों राकांपा सुप्रीमो शरद पवार का मतदान , चर्चा का विषय बना हुआ हैं !
Maharashtra.मुंबई, 21 फरवरी= मुंबई महानगर पालिका के लिए मतदान शुरु है। ऐसे में राकांपा सुप्रीमों ने अपने मताधिकार का प्रयोग तो किया, पर मत किसे दिया ? इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है, क्योंकि पवार ने जहां मतदान किया है, वहां पर राकांपा का उम्मीदवार ही नहीं है।
गौरतलब है कि राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने अपनी नातिन यानी सुप्रिया सुले की सुपुत्री रेवती के साथ मुंबई मनपा के प्रभाग क्रमांक 214 में मतदान किया। इस वार्ड में राकांपा का प्रत्याशी नहीं है।
शिवसेना से अरविंद बने, भाजपा से अजय पाटिल, कांग्रेस से कौशिक शहा और मनसे से धनराज नाईक अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
राकांपा उम्मीदवार न होने से यहां पर चर्चा का बाजार गर्म है कि राकांपा सुप्रीमो पवार और उनकी नातिन रेवती ने किसे मत दिया है।
ये भी पढ़े : BMC चुनाव 2017 : CM व ठाकरे परिवार सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने किया मतदान.
ये भी पढ़े : BMC चुनाव 2017 : सितारे पहुंचे वोट डालने , कहा- वोटिंग करना हमारा कर्तव्य.