खबरेस्पोर्ट्स

आईसीसी टी-20 टीम रैंकिग में 126 अंकों के साथ भारत दूसरे स्थान पर.

नई दिल्ली,09 जनवरी =  आईसीसी की ताजा टी-20 टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड ने 133 अंकों के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। भारतीय टीम 126 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका (119) तीसरे, वेस्टइंडीज (116) चौथे और ऑस्ट्रेलिया (114) पांचवें स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम रैंकिंग में 73 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।

गेंदबाजों की रैंकिंग में बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान 10 स्थान के जबरदस्त फायदे से टॉप 10 में शामिल हो गए हैं और न्यूजीलैंड के एडम मिल्न टॉप 10 से बाहर होकर 17वें स्थान पर आ गए हैं। शकीब अल हसन तीन स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर अब भी टॉप पर हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह दूसरे और रविचन्द्रन अश्विन छठे स्थान पर बरक़रार हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर 26 स्थान के फायदे से 18वें और इश सोढ़ी 19 स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में ग्लेन मैक्सवेल पहले स्थान पर बरक़रार हैं। शकीब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड और भारत का कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Close