खबरेस्पोर्ट्स

आईपीएल में पहली बार होगा डीआरएस तकनीक का इस्तेमाल : राजीव शुक्ला

मुंबई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस 11 वें सत्र में आगामी सत्र में अंपायरों के निर्णय की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का इस्तेमाल किया जाएगा।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि काफी समय से इस पर विचार किया जा रहा था। शुक्ला ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘आईपीएल-11 में डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि इस लीग में पहली बार होगा। काफी समय से इस पर विचार हो रहा था।’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 पारी में हर टीम को अंपायर के एक फैसले की समीक्षा का मौका दिया जाता है।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछने पर शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख नीरज कुमार की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमें शमी के निजी मसलों से कोई मतलब नहीं है। नीरज कुमार की रिपोर्ट आने पर हम इसपर फैसला करेंगे।’

Related Articles

Back to top button
Close