खबरेविदेश

आईएस ने ली न्यूयॉर्क हमले की जिम्मेवारी

न्यूयॉर्क, 03 नवंबर (हि.स.)। न्यूयॉर्क हमले के अभियुक्त को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपना ‘‘लड़ाका’’ बताया है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

एसआईटीई खुफिया समूह के अनुसार, आतंकी संगठन के साप्ताहिक अखबार ‘अल-नाबा’ के ताजा अंक में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों में से एक ने न्यूयॉर्क शहर की सड़क पर कई धर्मयोद्धाओं पर हमला किया।

उज्बेकिस्तान से आव्रजक सैफुल्लू सेइपोव (29) पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। जांच एजेंसी के आरोप पत्र में यह दावा किया गया है कि सेइपोव ने आईएस से प्रेरित होकर यह हमला करने की बात स्वीकार की है। इतना ही नहीं वह इस घटना को अंजाम देकर काफी खुश है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले के बाद ट्वीट कर कहा था कि न्यूयॉर्क हमले का आतंकवादी खुश था, क्योंकि उसने अस्पताल में अपने कमरे में आईएसआईएस का झंडा लगाने की मांग की है। 

Related Articles

Back to top button
Close