खबरेबिहार

आईएसआई के कहने पर हुआ कानपुर के पोखरैया में रेल हादसा !

मोतिहारी, 18 जनवरी =  कानपुर (उत्तर प्रदेश) में बीते साल 20 नवंबर को पटना-इंदौर एक्सप्रेस के डिरेल होने की घटना में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी बिहार के मोतिहारी जिले से हुई है। युवक की पहचान मोती पासवास के रूप में हुई है, जो पूर्वी चंपारन के आदापुर बखरी निवासी बताया जा रहा है।

एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि विगत एक सितंबर को रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर घोड़ासहन स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर इसने अपने तीन साथियों के साथ रात को बम लगाया था। सुबह तक किसी गाड़ी के नहीं गुजरने के कारण स्थानीय लोगों ने बम देख कर इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद यह यहां से भाग गया।

फिर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर 20 नवंबर 2016 को इसने कानपुर से 60 किलोमीटर दूर पोखरैया स्टेशन के समीप पटरी को काट दिया। जिससे पटना-इंदौर ट्रेन डिरेल हो गई। एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार मोती पासवान आईएसआई के लिए काम करता था। इसके संपर्क की पड़ताल की जा रही है। 

विदित हो कि कानपुर के पोखरैया में हुए रेल दुर्घटना में 142 लोग मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button
Close