आंतरिक हालात पर राजनाथ ने की उच्च स्तरीय बैठक
नई दिल्ली, 16 मई = देश में आंतरिक हालत और उत्तर-पूर्व राज्यों में तनावपूर्ण हालात, सुरक्षा की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह उच्च स्तरीय बैठक की। राजनाथ सिंह के आवास पर इस बैठक में गृह सचिव राजीव महर्षि, महानिदेशक सीआरपीएफ राजीव राय भटनागर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और आईबी चीफ शामिल है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में उत्तर-पूर्व राज्यों में लगातार तनावपूर्ण हालातों पर गंभीर चर्चा हुई। राजनाथ ने जल्द से जल्द हालातों को नियंत्रण में लेने का निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा पर जवानों के सिर काटने की नापाक हरकत पर हर देशवासी का दिल दर्द से भरा हुआ है, लेकिन अब यह दर्द ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाला।
कन्नूर में संघ कार्यकर्ता की हत्या की शाह ने की कड़ी निंदा
पाकिस्तान को उसके ही लहजे में करारा जवाब मिलेगा।’ राजनाथ ने तल्ख लहजे में कहा कि हम इसे बर्दाश्त करने नहीं जा रहे। राजनाथ ने यह भी कहा कि हम ऐलान करके कुछ नहीं करते। जब भी कदम उठाएंगे सब कुछ अचानक होगा, लेकिन इतना तय है कि होगा जरूर।