खबरेराज्य

असम रायफल के शहीद हवलदार का पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

गुवाहाटी, 02 अक्टूबर (हि.स.)। असम रायफल के शहीद हवलदार प्रवीण चंद्र बोडो का अंतिम संस्कार सोमवार की शाम को उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। शहीद हवलदार के परिजनों को सेना ने जानकारी दी है कि हाल ही में नगालैंड-म्यांमा सीमा के पास एक विशेष अभियान के दौरान पहाड़ी से फिसलकर हवलदार बोड़ो नदी में डूब गए थे जिसके कारण उनकी मौत हुई है। 

नगालैंड की राजधानी कोहिमा से हवलदार बोडो का शव सोमवार को दोपहर बाद विशेष विमान से गुवाहाटी लाए जाने की जानकारी मिली है। शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव असम की राजधानी गुवाहाटी के सोनापुर थाना क्षेत्र के डिगारु ले जाया जाएगा जहां पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कैप्टन बोडो अपने पीछे पत्नी व तीन बेटियां छोड़ गए हैं। परिजनों ने बताया कि वे 4 वर्ष बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही डिगारु में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने बताया है कि उनकी पोस्टिंग मध्य असम के शोणितपुर जिलांतर्गत तेजपुर में थी। 

Related Articles

Back to top button
Close