Home Sliderराज्य
असम : राज्यपाल व CM ने किया पीएम का स्वागत
गुवाहाटी, 01 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के तहत मंगलवार की सुबह 10 बजे दिल्ली से चलकर असम की राजधानी गुवाहाटी के बोरझार हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ ही अन्य मंत्री, स्थानीय दल संगठनों के नेताओं ने भव्य स्वागत किया।
प्रधानमंत्री 10 मिनट के अंदर ही हवाई अड्डे से राजधानी के खानापाड़ा प्रधानमंत्री खानापाड़ा स्थित असम प्रशासनिक महाविद्यालय में तीन बैठकों में हिस्सा लेने के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हो गए। ज्ञात हो कि बाढ़ व भूस्खलन प्रभावित असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री कुल 6 घंटे गुवाहाटी में रहेंगे। देर शाम को पुनः दिल्ली के लिए लौट जाएंगे।