उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान, जब्त किए कई रिक्शे

लखनऊ, 09 मई = राजधानी में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे ई-रिक्शों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अब तक 45 से अधिक रिक्शे बिना डीएल व रजिस्ट्रेशन के पकड़े गए हैं, इसमें से कई रिक्शों को जब्त कर लिया गया है।

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे ई-रिक्शों के खिलाफ अभियान जारी है। इस अभियान में अब तक 45 से अधिक रिक्शों को पकड़ा गया है। इनमें से 35 रिक्शे को विभिन्न थानों में बंद कर दिया गया। बाकी 12 रिक्शा का चालान काटा गया।

देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 3 घायल

गौरतलब है कि लखनऊ में तकरीबन पांच हजार से ज्यादा ई-रिक्शा बिना ड्राइविंग लाइसेंस चल रहे हैं। आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह ने निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन प्रतिज्ञा श्रीवास्तव ने 15 अवैध ई- रिक्शों को पकड़ा। बाकी अन्य चेकिंग दलों ने कार्रवाई की। यह अभियान टेम्पो टैक्सी महासंघ के उपाध्यक्ष राजेश राज की ओर से आरटीओ को सौंपे गए ज्ञापन के बाद चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close