Home Sliderदेशनई दिल्ली

अलगाववादियों को कोर्ट में पेश करेगी NIA

नई दिल्ली, 25 जुलाई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादियों को फंडिंग करने के आरोप में सात अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर दिल्ली ले आई है। एनआईए आज मंगलवार को इन सातों को न्यायालय में पेश करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए न्यायालय से इनकी रिमांड मांगेगी। 

एनआईए ने सोमवार को हुर्रियत नेताओं बिट्टा कराटे, नईम खान और शहीद-उल-इस्लाम, अल्ताफ फंटूस, अयाज अकबर, पीर सैफुल्ला और राजा मेहराजुद्दीन को गिरफ्तार किया है। बिट्टा कराटे को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जबकि बाकी लोगों की गिरफ्तारी श्रीनगर से हुई है। श्रीनगर से इन्हें आगे की जांच और पूछताछ के लिए दिल्ली ले आया गया है। फिलहाल एनआईए की कार्रवाई जारी है।

देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ली शपथ

दरअसल एनआईए ने हवाला फंडिंग मामले में एफआईआर दर्ज की थी। एजेंसी ने नईम खान, बिट्टा कराटे, जावेद बाबा सहित दूसरे लोगों के खिलाफ जांच शुरु की। जब इस जांच में एनआईए को पुख्ता सबूत मिले तो गृह मंत्रालय के लिखित आदेश के बाद एनआईए ने मामला दर्ज करते हुए अपनी बड़ी कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button
Close