जोहानसबर्ग, 17 जुलाई : महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के अपने अंतिम समूह चरण मुकाबले में भारतीय टीम को अर्जेंटीना ने 3-0 से हरा दिया। विश्व की नंबर टीम अर्जेंटीना के लिए मैच के दूसरे मिनट में ही रोसिओ सांचेज ने गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी।
मारिया ग्रेनाटो ने 14 वें मिनट में ही गोल कर अर्जेंटीना को 2-0 से आगे कर दिया।
मैच के 23 वें मिनट में भारत को एक पेनल्टीकार्नर मिला, लेकिन भारतीय टीम इसे गोल में तब्दील करने में असफल रही। इसके दो मिनट बाद ही 25वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टीकार्नर मिला और नोएल बैरियनेववो ने इसे गोल में बदल कर अर्जेंटीना को 3-0 से बढ़त दिला दी। पहले हॉफ की समाप्ती पर अर्जेंटीना 3-0 से आगे रहा।
दूसरे हॉफ में भारतीय महिलाओं ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति को भेदने में नाकामयाब रहीं और मैच समाप्ती तक स्कोर 3-0 ही रहा और अर्जेंटीना ने यह मैच जीत लिया। भारतीय टीम 18 जुलाई को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी।