अरुण जेटली ने किया एलओसी की फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा
जम्मू, 19 मई = रक्षामंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटी सेना की फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया और सुरक्षा की समीक्षा की।
पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार हो रही सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं के कारण उपजे तनाव के बीच एलओसी पर रक्षामंत्री का दौरा काफी अहम है।
Had a meeting with senior commanders & troops at a forward post along the LoC, & reviewed security situation.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) May 19, 2017
The aggressive domination & readiness of troops for befitting response to any misadventure by enemy is very satisfying.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) May 19, 2017
ब्रेस्टफीड के लिए हो रेलवे स्टेशन में अलग इंतजाम: बाल विकास मंत्री
ट्वीट में जेटली ने लिखा है कि, ‘सेना के सीनियर कमांडरों और जवानों के साथ एलओसी से सटी एक फॉरवर्ड पोस्ट पर मुलाकात की और सुरक्षा स्थितियों की समीक्षा की,। इसके साथ ही किए एक दूसरे ट्वीट में जेटली ने लिखा कि, ‘सुरक्षाबलों की दुश्मन की किसी भी साजिश से निपटने की तैयारी से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं,।