खबरे

अरणोदय सिंह ने गुपचुप तरीके से की शादी

मुंबई, =  बॉलीवुड के कलाकार अक्सर जब किसी के साथ रिश्तों को लेकर बातें करते हैं, तो ये कहना नहीं भूलते कि जब वे शादी करेंगे, तो दुनिया को बताकर करेंगे, लेकिन तमाम ऐसे उदाहरण हैं, जबकि इन कलाकारों ने गुपचुप तरीके से सात फेरे लेने की रस्म निभा दी। ऐसा ही एक और उदाहरण सामने आया है।

सोनम कपूर की आयशा से लेकर वरुण धवन की तू मेरा हीरो और महेश भट्ट की मर्डर-2 में काम कर चुके अभिनेता अरुणोदय सिंह ने भोपाल में गुपचुप शादी रचा ली। उनकी पत्नी ली एल्टन मूल रुप से कनाडा की बताई जाती हैं और कई सालों से वे गोवा में रहकर वहां अपना कारोबार चला रही हैं।

गोवा में उनका कैफे हाउस है। बताया जाता है कि पिछले पांच सालों से दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे और सूत्र बताते हैं कि शादी का फैसला अचानक हुआ, जिसमें करीबी दोस्तों और परिवार के जनों को ही शामिल कराया गया। शादी के फौरन बाद नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया। हनीमून से लौटकर वे बॉलीवुड के लिए मुंबई में रिसेप्शन करेंगे। अरुणोदय सिंह के दादा अर्जुन सिंह 80 के दशक तक देश के बड़े राजनेता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close