न्यूयार्क, 31 जनवरी (हिस)। कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा की कुछ सीटों के लिए होने वाले मध्यावधि चुनाव के लिए भारतीय अमेरिकियों के चुनाव मैदान में उतरने का सिलसिला जारी है। न्यूयार्क के ग्यारहवें ‘कांग्रेशनल डिस्ट्रिकट’ के लिए आईटी पेशेवर राधाकृष्ण मोहन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है।
इस ‘डिस्ट्रिकट’ में स्टेटन आईलैंड और ब्रुकलीन के वे हिस्से आते हैं, जहां प्रवासी भारतीय बड़ी तादाद में रहते हैं। इसी ‘डिस्ट्रिकट’ से एक अन्य प्रवासी भारतीय उमर वेद पहले ही डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार के रूप में घोषित हैं। पार्टी के वास्तविक उम्मीदवार का फ़ैसला 26 जून को होगा, जबकि चुनाव नवम्बर में होंगे।
भारत से क़रीब तीन दशक पहले अमेरिका आए राधाकृष्ण मोहन स्टेटन द्वीप में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं जिनमें एक संस्था मंदिर से जुड़ी हुई है, तो दूसरी क्रिकेट क्लब से।