खबरेविदेश

अमेरिका ने सीरिया में आईएस के 56 आतंकी मारे गए.

International. अंकारा, 23 फरवरी- सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना के हवाई और जमीनी हमले में बुधवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस ) के कम से कम 56 आतंकवादी मारे गए। तुर्की की सेना ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

ये भी पढ़े : पाकिस्तान : बम धमाके में 5 मरे, 21 घायल.

रॉयटर के अनुसार, तुर्की सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि तुर्की के तोपखानों ने आईएस के 104 ठिकानों को निशाना बनाए जिनमें इमारतें और बम से भरे वाहन भी शामिल थे। बयान में दोहराया गया है कि उसने अल बाब के आवासीय इलाकों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि तुर्की की सीमा से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर सीरिया में इस्लामिक स्टेट का गढ़ है। जिहादियों को अपनी सीमा के निकट से खदेड़ने और कुर्दिश लड़ाकों को रोकने के लिए तुर्की पिछले साल अगस्त महीने से अभियान चला रहा है।

तुर्की की सेना ने कहा कि गठबंधन सेना के हवाई हमले में 11 जिहादी मारे गए और शेष आतंकी तोपों के गोले से मारे गए।

Related Articles

Back to top button
Close