Home Sliderखबरेविदेश

अमेरिका के नाइट क्लब में गोलीबारी, 1 की मौत , 15 घायल

International.न्यूयॉर्क, 26 मार्च =  अमेरिका के सिनसिनाटी स्थित एक नाइट क्लब में रविवार तड़के हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

एक स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार, पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा कि वह इस घटना की जांच कर रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के चश्मदीद भी कम हैं।

ये भी पढ़े : बांग्लादेश में दो विस्फोटों में 6 मरे , दर्जनों घायल.

पुलिस ने कहा कि वारदात कैमियो क्लब में हुई जो शहर के पूर्वी भाग में स्थित है। पीड़ितों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। हमलावरों की संख्या एक से ज्यादा भी हो सकती है। एक पुलिस कर्मी ने कहा कि उसने अपने 20 साल के करियर में ऐसी घटना कभी नहीं देखी।

अधिकारियों ने कहा कि क्लब में कई चक्र गोलियां चलाई गईं, लेकिन पुलिस के पास घायलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत साल फलोरिडा में ओरलैंडो के एक नाइटक्लब में एक आतंकी ने अंधाधुंध फायरिंग कर 49 लोगों को मारा डाला था जो 9/11 के बाद सबसे बड़ी आतंकी घटना थी।

हमलावर अब भी काफी गंभीर खतरा है

 पुलिस कैप्टन किम्बरले विलियम्स ने कहा, हमलावर अब भी हमारे लिए काफी गंभीर खतरा है और सुरक्षाबल को हमलावरों के कोई में कोई भी अहम जानकारी नहीं मिल सकी है. इसके साथ ही उसने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोग (गवाह) भी सहयोग करने से कतरा रहे हैं. 

कैप्टन विलियम ने रिपोर्ट्स को बताया, इस वक्त यह कहना मुश्किल है कि किस घटना से प्रेरित होकर हमलवारों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. ‘हमें यकीन है कि घटना के पीछे दो बंदूकधारी शामिल हैं.’ 

कैप्टन विलियम ने कहा, ‘स्थानीय समयानुसार नाइटक्लब में गोलीबारी की घटना एक बजे हुई उस वक्त सौ से ज़्यादा लोगों की भीड़ वहां मौजूद थी. वहां काफी हंगामा था.’ उन्होंने बताया कि कैमियो नाइटक्लब के साथ पहले भी समस्याएं आई हैं, लेकिन यह उससे कहीं ज्यादा गंभीर है.

एक साल से भी कम समय में नाइटक्लब में हुई यह दूसरी घटना है. इससे पहले फ्लोरिडा के ओरलैंडो में स्थित गे नाइटक्लब में अमर मारीन ने गोलीबारी की थी. इस घटना में 49 लोगों की मौत हो गई थी. जो कि अमेरिकी इतिहास के जघन्य नरसंहारों में से एक था. 

Related Articles

Back to top button
Close