खबरेदेश

अमित शाह के खाते में जमा 5 करोड़ की जांच हो : कांग्रेस

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर =  नोटबंदी मामले में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा ‘रामचन्द्र कह गये सिया से ऐसा कलियुग आएगा, मेहनतकश खड़ा होगा लाइन में और बेईमान का कर्ज चुकाएगा।‘ कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खाते में जमा 5 करोड़ रुपये की जांच की मांग की है। साथ ही महेश शाह के संबंध प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से होने के आरोप लगाया है।

कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को एक बार फिर नोटबंदी पर उठाए सवाल उठाते हुए कहा, एक तरफ तो देश के नागरिक 2000, 4000 निकालने के लिए 50 दिनों से धक्के खा रहे हैं| दूसरी तरफ कालेधन को सफेद बनाने के लिए खेल किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सब प्रधानमंत्री मोदी की नाक के नीचे किया जा रहा है या उनकी सहमति से किया जा रहा है। महेश शाह के खुलासे की जांच नहीं हुई, महेश शाह के संबंध पीएम मोदी और अमित शाह से हैं।‘

सुरजेवाला ने मोदी से सवाल उठाते हुए कहा, ‘अमित शाह के खाते में 5 करोड़ रुपये जमा हुए, उनके खाते की जांच क्यों नहीं हुई। खनन माफिया जनार्दन रेड्डी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। प्रधानमंत्री चाय के लिए भी डिजिटल पेमेंट की बात करते हैं तो फिर आपके यूपी पार्टी ऑफिस में 3 करोड़ रुपये कैश में क्यों गया।‘

Related Articles

Back to top button
Close