रणजी ट्राफी मैच टीम राजस्थान बनाम झारखंड
जयपुर, 14 अक्टूबर(हि.स.)। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर शनिवार से प्रारम्भ हुए राजस्थान बनाम झारखण्ड रणजी ट्राफी मैच में टीम राजस्थान ने अमित गौतम के नाबाद शतक के बदौलत पहले दिन 4 विकिट पर 250 रन बना लिए।
आज झारखंड ने टास जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान ने पहले दिन 4 विकिट पर 250 रन बनाये। राजस्थान की ओर से अमित गौतम 103 रन व तेजेन्द्र सिंह 66 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए है। अशोक मिनारिया ने 50 रन की पारी खेली। मैच के शुरूआत में ही टीम राजस्थान के उपकप्तान व ओपनर दिशांत याग्निक को चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।
झारखण्ड़ की ओर से गेंदबाजी में आशीष कुमार ने दो तथा जसकरण सिंह व कोशल सिंह ने 1-1 विकिट लिया।
मैच प्रारम्भ होने से पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सवाई मानसिंह स्टेडियम पर उपस्थित होकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों व बीसीसीआई के मैच अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए हौसला अफजाई की।