खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

अब लगेगी आपराधिक उम्मीदवारों की फोटो मतदान केंद्र के बाहर.

मुंबई, 18 जनवरी =  राजनीति में अपराधियों का आना हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। जिला परिषद व महानगर पालिका चुनाव में अनेक राजनीतिक दलों द्वारा गुंडों को टिकट दिए जाने की बातें सामने आने पर अब चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि आमजन को इसकी जानकारी देने के लिए आपराधिक उम्मीदवारों की फोटो मतदान केंद्र के बाहर लगाई जाएगी।

गौरतलब है कि चुनावी मौसम में गुंडे राजनीतिक दलों की सदस्यता लेकर चुनावी फंड देते हुए टिकट हासिल करके चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने उतर जाते हैं। एक तरह से राजनीतिक दल गुंडों को चुनाव में उतारकर उन्हें बढ़ावा देने का काम करते हैं। ऐसे आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है।

चुनाव के दौरान मतदान के दिन ऐसे राजनीतिक गुंडे बनाम उम्मीदवार की फोटो मतदान केंद्र के बाहर चुनाव आयोग ने लगाने का निर्णय लिया है। चुनाव आयोग मतदान केंद्रों के बाहर फ्लेक्स बोर्ड लगाकर उम्मीदवारों की जानकारी को सार्वजनिक करेगा। चुनाव आयोग का मानना है कि इससे जनता जागरूक होगी और अपराधियों का राजनीति में आने का सिलसिला रुकेगा। साथ ही राजनीतिक दल ऐसे अपराधियों से दूरी बनाकर रखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close