अब ‘महिला कैदियों के बच्चों को मिलेगी अांगनवाड़ी की सुविधाएं’
मुंबई, 19 जुलाई : राज्य के सभी जेलों में सजा भुगत रही महिला कैदियों के छः साल से कम उम्र के बच्चों के लिए स्मार्ट अांगनवाड़ी योजना प्रमुखता से लागू की जाएगीद्ध साथ ही इसकी हर सुविधा उनके बच्चों को दी जाएगी। यह जानकारी महिला व बालकल्याण मंत्री पंकजा मुंडे ने बुधवार को मंत्रालय में दी है।
बुधवार को मंत्रालय में महाराष्ट्र राज्य बाल हक संरक्षण आयोग के शिष्टमंडल पंकजा मुंडे से मिलने आए थे। पंकजा मुंडे ने कहा कि जेल में बंद महिला कैदियों के छः साल से कम उम्र के बच्चों को अांगनवाड़ी की हर सुविधा दिए जाने का उन्होंने निर्णय लिया है।
भाजपा की नसीहत ,राजनीति से सन्यास लें मायावती
इसी प्रकार आयोग ने बच्चों की समस्याओं को हल किए जाने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे उपस्थित किए, जिसे पंकजा मुंडे ने तत्काल मान्य कर लिया। पंकजा मुंडे ने कहा कि बच्चों के कल्याण के लिए सरकार हर तरह से सकारात्मक है और उनके कल्याण के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।