नई दिल्ली, 25 जनवरी = पेटीएम ने बुधवार को घोषणा की कि उसने लाखों उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए कई अस्पतालों के साथ साझेदारी की है। इन अस्पतालों में लोग पेटीएम के जरिये भी भुगतान कर सकते हैं।
कंपनी के नए टाई अप में एसआरएल, थायरोकेयर, डॉ. लाल पैथलैब्स, 98.4, फोर्टिस, अपोलो फार्मेसी, मेडप्लस और अपोलो ग्रुप हॉस्पिटल्स जैसे सभी बड़े पैथोलॉजी लैब्स, डायग्नॉस्टिक सेंटर, फार्मेसी और अस्पतालों सहित आउट्लेट्स की एक बड़ी रेंज को शामिल किया गया है। पेटीएम को भरोसा है कि इस करार से वह चिकित्सा क्षेत्र में प्रति दिन दस लाख लेन-देन का स्तर हासिल कर सकता है।
यह घोषणा करते हुए पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट किरण वासी रेड्डी ने कहा, ‘हम मोबाइल भुगतान को बेहद सरल बनाने के मिशन पर हैं। भारत में सभी बड़े अस्पताल चेन और लैब्स में पेटीएम से भुगतान का हमारा कदम इसी दिशा में एक कदम है।