मुंबई, 28 जनवरी= 1949 में बनी फिल्म ‘पतंगा’ के लिए सी. रामचंद्रन ने शमशाद बेगम की आवाज में गाना रिकॉर्ड किया था- ‘मेरे पिया गए रंगून, वहां से किया है टेलीफून’ फिल्म रिलीज हुई, तो इस गाने का क्रेज हो गया और देखते ही देखते ये गाना हर किसी की जुबां पर आ गया।
अब ये गाना एक बार फिर याद आ रहा है, क्योंकि अब ‘रंगून’ नाम से विशाल भारद्वाज ने फिल्म बनाई है, जिसके लिए गाना तैयार किया गया है, जिसके बोल काफी हद तक ‘पतंगा’ वाले गाने की तरह हैं। विशाल की रंगून में गाना है, जिसके शब्द हैं- ‘मेरे पिया गए इंग्लैंड, वहां बजा दिया बैंड’ ये गाना रंगून की हीरोइन कंगना पर फिल्माया गया है। 24 फरवरी को रिलीज होने जा रही विशाल की इस फिल्म में कंगना के साथ सैफ अली खान और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में है और अभी तक फिल्म सेंसर से क्लीयर नहीं हुई है।