महाराष्ट्रमुंबईराज्य

अब पालघर में कोच्चीवेली- पोरबंदर एक्सप्रेस ,बोईसर में जामनगर एक्सप्रेस को मिला स्टॉप,सांसद राजेन्द्र गावित की कोशिश रंग लाई

केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर,27 जनवरी  : मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर लोकसभा सिट से बीजेपी के सांसद राजेन्द्र गावित की कोशिश ने आखिर रंग लाया जिसके बाद पालघर रेलवे स्टेशन पर कोच्चीवेली- पोरबंदर एक्सप्रेस ,बोईसर रेलवे स्टेशन पर जामनगर एक्सप्रेस (19577/78 ) देहरादून कोचुवेळी एकक्सप्रेस ( 22659 /60 )को स्टॉप मिला गया है .जिसके बाद रेल यात्रियों में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला .

बता दे की 12 दिसंबर 2018 को पालघर के सांसद राजेन्द्र गावित ने रेल मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखकर अपने सांसद क्षेत्र में स्तिथ पालघर और बोईसर रेलवे स्टेशन पर जामनगर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस ( 19577 /78 ) कोचुवेळी – पोरबंदर एक्सप्रेस ( 19261 / 62 ) देहरादून कोचुवेळी एकक्सप्रेस ( 22659 /60 )अमृतसर कोचुवेळी एक्सप्रेस (12483 / 84 )हप्पा तिरुनेलवेली एक्सप्रेस ( 19577 )  दूर जाने वाली इन ट्रेनों के स्टॉप के लिए सिफारस किया था .

 

 जिसके बाद रेल यात्रियों की मांग को लेकर सांसद गावित द्वारा भेजे गए सिफारस पत्र मिलने के बाद रेल मंत्री पियूष गोयल ने पालघर रेलवे स्टेशन पर कोचुवेळी – पोरबंदर एक्सप्रेस( 19261 / 62 )  ,बोईसर रेलवे स्टेशन पर जामनगर एक्सप्रेस (19577/78 ) को स्टॉप  के लिए मंजूरी दे दिया .

पालघर में बड़े धूमधाम से मनाया गया 69वा गणतंत्र दिवस,मंत्री विष्णु सावरा ने किया पांचवी बार झंडा वंदन……

 

मंजूरी मिलने के बाद सांसद राजेन्द्र गावित रविवार को बोईसर रेलवे स्टेशन और सोमवार को पालघर रेलवे स्टेशन पर अपने समर्थको और बीजेपी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ के साथ पहुंच कर रविवार कोसुबह 10 बजे बोईसर रेलवे स्टेशन पर जामनगर एक्सप्रेस और सोमवार को शाम 4 बजे पालघर रेलवे स्टेशन पर कोचुवेळी – पोरबंदर एक्सप्रेस ( 19261 / 62 ) पहुंची नारियल फोड़ कर व फूल माला पहनाकर इस दोनों ट्रेन का स्वागत किया .इस ट्रेन के रुकने की खबर सुनते ही रेल यात्रियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई .साथ ही वहा मौजूद राजस्थानी प्रवासियों द्वारा सांसद गावित को सूर्यनगरी का बोईसर स्टेशन पर ठहराव हेतु ज्ञापन सौपा गया ।

इस अवसर पर बोईसर स्टेशन मास्टर सुरेश सोनी, पालघर स्टेशन मास्टर कोल्ही , भाजपा के पालघर जिला परिषद् सदस्य व कृषि सभापति अशोक वड़े, पालघर शहर मंडळ अध्यक्ष तेजराजसिंह हजारी , पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीदेवी हजारी ,जयेश अव्हड़ ,अरुण माने ,सुमति जैन , नन्दकुमार पावगी, रंजना संखे ,वीणा देशमुख,विजय तोमोरे, आशीष संखे, अहमद खान, तुलसी छीपा,  ममता श्रीहट्टी, दुर्गेश सोलंकी और भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे .

राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की शादी, कई जाने-माने राजनेता और बॉलीवुड के जाने माने चेहरे हुए सामिल ,वर्षो बाद एक साथ आया ठाकरे परिवार…………

Related Articles

Back to top button
Close