उत्तर प्रदेशखबरेदेश

अब नेताओ को व्यक्तिगत टिप्पणी करने से पहले दस बार सोचना होगा.

कानपुर, 06 जनवरी =  चुनाव की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनेताओं के साथ बैठक कर आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। इसके साथ ही साफ कर दिया कि कोई भी राजनेता या प्रत्याशी किसी पार्टी के नेता व प्रत्याशी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेगा। अगर ऐसा हुआ तो आचार संहिता का दोषी माना जाएगा।

डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को शहर के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। शर्मा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगी है ऐसे में आप लोगों से उम्मीद है कि कोई भी ऐसा कार्य न हो जिससे हमें उलंघन के चलते कार्रवायी करना पड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी एवं नेता जाति, धर्म, भाषा पर वोट नहीं मांगेगे तथा किसी भी विरोधी दल के नेता या प्रत्याशी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेंगे। अगर ऐसा करते कोई पाया गया तो सख्त कार्यवायी की जाएगी। कहा कि आदर्श आाचार संहिता के अनुसार निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक प्रत्याशी को 28 लाख तक चुनाव में खर्च करने की सीमा निर्धारित की है।

कोई भी मंत्री या दर्जा प्राप्त मंत्री लाल बत्ती की गाड़ी में नगर की सीमा में नहीं चलेगा, क्योंकि आयोग ने घर से कार्यालय तक लाल बत्ती लगाकर चलने की अनुमति दी है। परंतु किसी भी मंत्री एवं स्तर प्राप्त मंत्री का कार्यालय कानपुर में नहीं है तो कोई भी लाल बत्ती की गाड़ी में नहीं चलेगा। नगर में महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष को लाल बत्ती में घर से कार्यालय जाने की अनुमति है। सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन संबंधित व्यक्तिगत एकाउंट खोलना होगा और 20 हजार से ऊपर का चंदा आर.टी.जी.एस., चेक तथा ड्राफ्ट से स्वीकार करना होगा। एक लाख से ऊपर रूपया आया तो उसकी जानकारी इनकम टैक्स को देनी होगी। इस दौरान कांग्रेस के शंकर दत्त मिश्रा, रालोद के सुरेश गुप्ता, सपा के के.के. शुक्ला, सोमेंद्र शर्मा, बसपा के प्रशांत सिंह दोहरे, हरि कुशवाहा, भाजपा के अरविंद सोनकर, कैलाश शुक्ला, सीपीआई ओम प्रकाश और आर.पी. कनौजिया, सीपीएम गोविंद नारायन आदि मौजूद रहें।

24 घण्टें पूर्व लेना होगा अनुमति

जिला निर्वाचन अधिकारी ने साफ कहा कि कोई भी नेता किसी जगह अगर मीटिंग करता है तो उसे 24 घण्टे पूर्व प्रार्थना पत्र देना होगा, इसके बाद के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। कोई भी गाड़ी में लाउड स्पीकर लगाने की अनुमित नहीं है। छुट्टी में भी रिटर्निंग अफसरों के कार्यालय खुले रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close