अब जनता के लिए रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी योगी सरकार
लखनऊ, 28 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों को अपने-अपने विभागों की स्थिति की विस्तृत जानकारी देते हुए श्वेतपत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागों द्वारा किए गए प्रस्तुतिकरण के दौरान दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए भी कहा है। इस सम्बन्ध में अब 100 दिनों के बाद ताजा स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाएगी तथा जनता के लिए रिपोट कार्ड भी जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्धारित एजेण्डा पर गम्भीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि गुरुवार को सभी विभागों का प्रस्तुतिकरण सम्पन्न हो गया। प्रस्तुतिकरण के जरिए विभागों की कार्य प्रणाली, संचालित परियोजनाओं की ताजा स्थिति और 100 दिनों में विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में विभागीय कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त हुई। इससे राज्य सरकार को यह भी जानकारी मिली कि किस विभाग में क्या सुधार किया जा सकता है।
कार्यभार संभालते बोले एसएसपी ‘कायम होगा कानून का राज’
मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वह अपने तथा प्रभार वाले जनपदों का भ्रमण कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा करें। साथ ही, जनपदों में संचालित विकास एवं कल्याणकारी कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण कर लाभार्थियों से सीधे फीडबैक भी प्राप्त करें, ताकि योजनाओं के सम्बन्ध में तथ्यात्मक जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की कई योजनाओं की चर्चा राजधानी में तो है लेकिन दूर-दराज के क्षेत्रों में उन पर कोई काम नहीं हो रहा है। मण्डल एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अब इन योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अपने जिले के साथ-साथ जिन जनपदों के वह प्रभारी मंत्री हैं, वहां जनहित से जुड़े कार्यों का स्थलीय आकस्मिक निरीक्षण करने को भी कहा है। इसके तहत बिजली, सड़क, सिंचाई, पेयजल व्यवस्था के निरीक्षण के साथ-साथ किसानों से सम्बन्धित कार्यों जैसे गेहूं एवं आलू क्रय केन्द्रों पर पहुंचकर यह देखा जाए कि राज्य सरकार के आदेशों का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं। इसके साथ ही, कानून-व्यवस्था की ताजा स्थिति की भी समीक्षा की जाए।
मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली में भारी सुधार को लेकर कहा है कि शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने प्रभारी मंत्रियों से जिला अस्पतालों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्रों का भ्रमण कर मरीजों से बातचीत करने तथा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।