नई दिल्ली, 09 जनवरी = समाजवादी पार्टी को लेकर दावेदारी का विवाद गहरा गया है। सोमवार को मुलायम सिंह यादव अपने छोटे भाई शिवपाल और अमर सिंह के साथ यहां चुनाव आयोग पहुंचे और चुनाव चिह्न (साइकिल) पर दावेदारी पेश की। इसके साथ ही राज्यसभा में पार्टी के नेता रामगोपाल यादव को सपा से निकाले जाने के सम्बंध में राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।
आगे पढ़े : पेट्रोल पंप पर अब नहीं चलेगे डेबिट, क्रेडिट कार्ड.आज आधी रात से लागू होगा नियम .
राज्यसभा के सभापति को मिले पत्र में कहा गया है कि चूंकि रामगोपाल यादव को सपा से निकाल दिया गया है इसलिए सदन में उनके बैठने की व्यवस्था में भी आवश्यक परिवर्तन किया जाए। फिलहाल सभापति का कार्यालय इसके विधिक पहलुओं का अध्ययन कर रहा है। उसके बाद ही उपयुक्त कार्यवाही की जाएगी।