खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

अतिक्रमण के खिलाफ बिना दबाव के कार्रवाई करें बीएमसी आयुक्त : ठाकरे

मुंबई, 06 जनवरी (हि.स.) । शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीएमसी आयुक्त अजय मेहता को कमला मिल अग्निकांड की घटना के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ बिना किसी दबाव के कार्रवाई करने की सलाह दी है। उन्होंने आयुक्त से कहा कि आप नियमानुसार कार्रवाई करें और इसको लेकर किसी राजनेता के दबाव के आगे झुकने की जरूरत नहीं है। 

उल्लेखनीय है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मनसे नेता संदीप देशपांडे ने आयुक्त मेहता का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। 29 दिसम्बर की देर रात कमला मिल कंपाउंड में आग लगने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेश पर इस मामले की जांच बीएमसी आयुक्त मेहता कर रहे हैं। आयुक्त मेहता ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए कहा था कि कमला मिल अग्निकांड के दोषियों को बख्शने के लिए उन पर राजनीतिक दबाव डाले जा रहे हैं। इसको लेकर कई नेताओं के फोन भी आ रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close